WhatsApp Group______ Join Now
Telegram Group_______ Join Now
Facebook Page________ Join Now
TRAI New Rule Spam Calls और SMS
आपके फोन पर आने वाले फ्रॉड कॉल और एसएमएस से होने वाली परेशानियों से परमानेंट छुटकारा दिलाने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बड़े बदलाव किए हैं। उदाहरण के तौर पर हम आपको बता दें कि अगर आप नींद में सो रहे हैं और आप के फोन पर लोन देने के लिए फोन आ जाता है तो उससे आपकी नींद खराब हो जाती है। इसके अलावा आप के फोन पर कई फ्रॉड कॉल और एसएमएस भी आते रहते हैं। अब ऐसे फ्रॉड कॉल और एसएमएस एक मई 2023 से आपके मोबाइल पर नहीं आएंगे।
नए नियमों के अनुसार ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को 1 मई 2023 से पहले कॉल और मैसेज फिल्टर लागू करने को कहा है। यह फिल्टर यूजर्स को फर्जी कॉल्स और मैसेज से बचाने में हेल्प करेगा। ट्राई ने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर पर की जाने वाली प्रमोशनल कॉल्स को बंद करने की मांग की है। इसके अलावा ट्राई कॉलर आईडी फीचर भी लेकर आया है जिसमें कॉलर का नाम और फोटो डिस्प्ले होगा।
TRAI New Rule AI फिल्टर प्लान
भारतीय टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल कंपनी ने यह घोषणा की है कि वह AI फिल्टर को सबसे पहले पेश करेगी। Jio ने फर्जी कॉल और एसएमएस के लिए AI फिल्टर स्थापित करने की प्लानिंग का खुलासा किया। यह दोनों कंपनियां ट्रूकॉलर एप के साथ भी बातचीत कर रही है। लेकिन इसमें टेलीकॉम कंपनियां प्राइवेसी को लेकर कॉलर आईडी फीचर लागू करने से बच रही हैं।
यह नया नियम लागू होने से लोगों को फर्जी कॉल और एसएमएस से छुटकारा मिल सकेगा। लंबे समय से फर्जी कॉल और एसएमएस को रोकने के लिए ट्राई नियम बना रहा है। मोबाइल फोन पर आने वाले स्पैम कॉल और एसएमएस पर रोक लगाने के लिए AI फिल्टर का यूज एक मई 2023 से शुरू हो सकता है।
Comments
Post a Comment