WhatsApp Group______ Join Now
Telegram Group_______ Join Now
Facebook Page________ Join Now
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here
राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर आ गई है खासकर उनके लिए जो पुलिस भर्ती की तैयारी में लगे हुए हैं गृह विभाग ने बजट में प्रस्तावित 5500 पदों को बढ़ाकर लगभग 9000 किए जाने का प्रस्तावित विभाग को भेजा है इससे युवाओं के लिए पुलिस भर्तियों में अवसर और बढ़ जाएंगे गृह विभाग ने गत शुक्रवार को एक-एक थाने, पुलिस चौकी, साइबर थाने, एसपी, सीओ दफ्तर, पुलिस पेट्रोलिंग टीम और नई पुलिस बटालियनों के प्रस्ताव भेजे हैं जिसमें बताया गया है कि कांस्टेबल से लेकर एएसपी तक के लिए 9000 पदों की आवश्यकता होगी इसमें आईपीएस पद भी शामिल है।
गृह विभाग द्वारा पुलिस में 9000 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है गृह विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग की जल्द ही मुहर भी लग सकती है क्योंकि दोनों ही महकमे मुख्यमंत्री के पास ही है।
3000 पदों की आवश्यकता आरएससी बटालियन के लिए
मुख्यमंत्री ने बजट में आरएससी की तीन बटालियनों की घोषणा की थी एक बटालियन में कमांडेंट से लेकर सिपाही तक 1000 पदों की आवश्यकता होती है इसलिए तीन बटालियन मतलब 3000 पदों की आवश्यकता होगी।
2000 पुलिस कर्मियों की जरूरत पेट्रोलिंग टीम में
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 500 पेट्रोलिंग टीमों के गठन का वादा किया गया था एक टीम में काम से कम चार पुलिसकर्मियों की जरूरत होती है इस लिहाज से 2000 पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होगी।
4000 पद नए थानों चौकियों और दफ्तरों के लिए चाहिए
राज्य सरकार ने एक दर्जन नए थानों, पुलिस चौकियों एवं सीओ दफ्तरों की घोषणा की है नए जिलों में एसपी एवं एएपी दफ्तरों और साइबर थानों के लिए भी नए पदों का सृजन करना होगा लगभग 4000 पदों की जरूरत होगी।
Comments
Post a Comment